Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2017

mystery of number 3 Three

इस 3 तीन नंबर मे दुनिया और दुनिया की हर चीज समा सकती है और यह इस बात की ओर भी संकेत करती है की इस दुनिया मे कोई गिनती नंबर्स नहीं होते है होती है तो बस 0 जीरो इस जीरो मे से ही सब निकला है और इसी मे ही लय मतलब मिल जाएगा |       इस पूरी दुनिया की हर चीज तीन से डिवाइड मतलब तीन भागो मे तोड़ी जा सकती है, सबको समान्य तोर पर यह लगता है की सिर्फ दो बाते हो सकती है या तो यह या तो वह पर सोचो तो लगता है की तीन बाते होती है कियोंकि तीन ही दर्शाई जाती है लेकिन होती 0 है जो छुपी होती है जो पता करनी पड़ती है हर संख्या मे गहरा राज छुपा होता है 0123456789। जेसे की हम तीन नंबर मे छिपे राज को जानने की कोसिश करते है... जेसे की आपने नंबर सिस्टम पढ़ा होगा   इसमे भी तीन ही छीजे होती है : + 0 - बस येही तीन छीजे है इस यूनिवर्स मे अगर कोई चोथी चीज है इस यूनिवर्स मे तो वह गुप्त है वोह ही रहस्य बानए रखती है हर चीज का। उधारण के तोर पर इस दुनिया मे सभी चिजे है : 1 गुड  2 ऐवरेज 3 बेस्ट । 1 हाई   ...

Americans have Invented one Machine

Americans have Invented one Machine to catch the Thieves. And They have decided to test the Machine throughout the world. In America, It caught 20 Thieves in 30 minutes. In Japan, It caught 50 Thieves in 30 minutes. In England, It caught 90 Thieves in 30 minutes. In Ghana, It caught 120 Thieves in 30 minutes. In Russia, It caught 150 Thieves in 30 minutes. And finally The Machine reached India, But in India, the Machine was stolen by Thieves in 10 Minutes

Girl showing her Talent

A Boy and a Girl were walking on the road. They found a 1000 Rupees Note on the road Girl : what to do with this money now? Boy : Okay, lets take 50 - 50 Girl : Okay but what should we do with the remaining Rs.900? Boy fainted...

Coffee and a Fly

A customer ordered a cup of coffee in a restaurant! The waiter served the coffee. The customer found a fly in the coffee. He called the waiter. Customer: How do I drink this coffee! Waiter: Don't you know how to drink a coffee? Customer: Waiter, see, there is a fly in my coffee. Waiter: Oh yes sir, you are right! There is a fly in your coffee. Customer: Waiter, I said, there is a fly in MY coffee Waiter: Oh don't worry sir, the fly won't drink much! Customer: Waiter, it is swimming in my coffee. Waiter: Sir, do you want me to get a lifeguard for the fly sir? (Annoyed) Customer: the fly dead, it's irritating! Waiter: I guess, it doesn't know how to swim properly. Customer: How do I drink this coffee? Waiter: Don't you know how to drink? I will teach you! He drank the coffee! And said, this is how you should drink a coffee.

How can I live without You

Husband texts to wife on cell, "Hi, what are you doing Darling?" Wife: I'm dying..! Husband jumps with joy but types "Sweet Heart, how can I live without You?" Wife: "You Idiot! I'm dying my hair.." Husband: "Bloody English Language!

Why the Bridegroom becomes silent on that Day

The Bride kissed her Father and placed something in his hand. Everyone in the room was wondering that what was given to the father by the Bride The father could feel the suspense in the air and all eyes were on him to divulge the secret and say something So he announced: "Ladies and Gentlemen, today is the luckiest day of my life. Then he raised his hands with what his Daughter gave him and said.. My daughter has finally returned my Credit Card to me!!!" The whole Audience burst into laughter.. But one was in complete silence... The Groom

That is Indian's Talent

Once in a Soap industry in Japan, The soap cover was mistakenly packed without soap in it(i.e empty box). To avoid the problem in the future, Engineers purchased X-Ray machine of 60 thousand dollars To check whether soap is Packed in every cover or not in assembly line.... If Same problem occurred in India.. Indian Engineers simply put a fan beside the assembly line & Empty boxes were flown away!.... That is Indian's Talent..Don't want to waste money everywhere

Shocking & Hillarious reply to Husband

Husband and Wife agreed that whenever they want to have _ _ _, they will call it 'PHONE CALL' so that the children won't understand. One day, Dad sends Son to tell Mom that he wants to make a 'PHONE CALL'. Mom replies: "Tell your Dad that the Network is busy today." Dad replies: "Tell your Mom that the call is urgent, if Network is busy, then am going to a PUBLIC PHONE BOOTH." Mom replies: "Tell him that if he dare goes to Public Phone Booth, I will OPEN a Business Center and all 'PHONE CALLS' will be FREE ...."

How funny the Father was Frustrated by his Kid

Dad: Whom do you like more Mummy or daddy..?? Kid : Both Dad: No tell me anyone..? Kid : Both Dad: Ok, If I go to America and your Mother goes to Paris Where will u go.? Kid : Paris.. Dad: It Means You Like your Mother..? Kid : No, Because Paris is more beautiful than America.. Dad: Oh, If I go to Paris and your Mother goes to America so Where will you go.?? Kid : America.. Dad: Why.? Kid : Paris I have already visited na daddy. Dad: Jaa bey jaa.. Mom ki Chamche .. Jaa school Jaa

Understanding business in a funny way

You see Gorgeous girl in party, you go to her & say I am rich marry me That's Direct Marketing. You attend party & your friend goes to a girl & pointing at you tells her. He' is very rich, marry him. That's Advertising. Girl walks to you & says you are rich, can you marry me? That's Brand Recognition You say I m very rich marry me & she slaps you. That's Customer Feedback You say I m very rich marry me & she introduces you to her husband. That's Demand & Supply Gap Before you say I m rich, marry me, your wife arrives. That's Restriction from Entering New Market

Wife is Always Wife

Wife :  Where are you going? Husband :  I Want to commit suicide Wife :  Why didn't you carry a Bag with you? Husband :  What is it for? Wife :  If u change your decision, then bring vegetables for this week Husband fainted down and admitted into Mental Hospital....

Why are Girls lying these days

Boy :  Hi honey, how are you doing? Girl :  Darling am fine Boy :  Where are you now? Girl :  Daddy's driver is bringing me to school with daddy's  Audi Q7 Boy :  Oh honey that is lovely.. I just wanted to tell you not to pay the Bus Conductor. I am at your back, and I have already paid for the both of us.

उस ट्रेन की धक्का-मुक्की मे

याद है उस ट्रेन की धक्का-मुक्की मे जब टकराए थे एक खूबसूरत लड़की से; .. वो बोली,"जानवर हो क्या?" ..... हम बोले,"जान तो तुम हो, हम तो वर हैं।" :p :p :p :p 

Innocent Husband

n Heaven, God told all Husbands & Wives to gather for a Meeting!  He told the men to stand in two Queues 1) Those who are controlled by their wives 2) Those who control their Wives Only 1 man stood in the second Queue.. God said, "So you control your wife?"  Man : "R U Crazy??? My Wife told me to stand here " 
क्या होता है अर्थराइटिस अर्थराइटिस जोड़ों के ऊतकों की जलन और क्षति के कारण होता है । जलन के कारण ही ऊतक लाल, गर्म, दर्दनाक और सूज जाते हैं। यह सारी समस्या यह दर्शाती है की आपके जोड़ों में कोई समस्‍या है। जोड़ वह जगह होती है जहां पर दो हड्डियों का मिलन होता है जैसे कोहनी या घुटना । कुछ तरह के अर्थराइटिस में जोड़ों की बहुत ज्यादा क्षति होती है। अर्थराइटिस के लक्षण शुरुआत में मरीज को बार-बार बुखार आता है, मांसपेशियों में दर्द रहता है, हमेशा थकान और टूटन महसूस होती है, भूख कम हो जाती है और वजन घटने लगता है।शरीर के तमाम जोड़ों में इतना दर्द होता है कि उन्हें हिलाने पर ही चीख निकल जाए, खासकर सुबह के समय। इसके अलावा शरीर गर्म हो जाता है, लाल चकत्ते पड़ जाते हैं और जलन की शिकायत भी होती है। जोड़ों में जहां-जहां दर्द होता है, वहां सूजन आना भी इस बीमारी में आम है। जोड़ों के इर्द-गिर्द सख्त गोलाकार गांठें जैसी उभर आती हैं, जो हाथ पैर हिलाने पर चटकती भी हैं। शरीर के किसी भी अंग को हिलाने पर दर्द, जलन और सूजन की तकलीफ झेलनी पड़ती है। ऐसे लगाएं अर्थराइटिस का पता कुछ प्रमुख जांचों के आधार प...

डायबिटीज में रखें इन बातों का खयाल

भारत में 4.5 करोड़ लोग डायबिटीज के शिकार। व्यायाम करने से होता है डायबिटीज में फायदा। वजन बढ़ने के कारण डायबिटीज पर बुरा प्रभाव। नियमित रूप से जांच करवाते रहना है जरूरी। मधुमेह यानि डायबिटीज एक बहुत खतरनाक बीमारी है। आज भारत में 4.5 करोड़ लोग डायबिटीज के शिकार हैं। इसका मुख्य कारण है असंयमित खानपान, मानसिक तनाव, मोटापा, व्यायाम की कमी। यह बीमारी में हमारे शरीर में अग्नाशय द्वारा इंसुलिन का स्त्राव कम हो जाने के कारण होती है। रक्त ग्लूकोज स्तर बढ़ जाता है, साथ ही इन मरीजों में रक्त कोलेस्ट्रॉल, वसा के अवयव भी असामान्य हो जाते हैं। धमनियों में बदलाव होते हैं। इन मरीजों में आँखों, गुर्दों, स्नायु, मस्तिष्क, हृदय के क्षतिग्रस्त होने से इनके गंभीर, जटिल, घातक रोग का खतरा बढ़ जाता है। अगर सही वक़्त पर डायबिटीज रोका ना जाये तो इसका परिणाम जानलेवा भी हो सकते हैं। मधुमेह होने के कारण पैदा होने वाली समस्याओं की रोकथाम के लिए नियमित रूप से कोशिश करनी पड़ती है। ये कोई ऐसी समस्या नहीं है कि कुछ दिन दवाई लेकर इससे निजात पा सकें। इस बीमारी को कुछ खास कोशिशें करके नियंत्रण में रखा जा सकता है। आइये...

मधुमेह रोगियों के लिए आहार योजना

मधुमेह रोगियों को संतुलित मात्रा में कार्बोहाइड्रेट लेना चाहिए। मधुमेह रोगियों को रक्त में शर्करा के स्तर की निगरानी करनी चाहिए। शर्करा का स्तर सामान्य रखने के लिए उचित आहार का चुनाव करें। कम सूचकांक वाले कार्बोहाइड्रेट ग्‍लाईसेमिक खाद्य पदार्थों को चुनें। आपको यह जानकार आश्चर्य हो सकता है कि ऐसा कोई आहार नहीं होता जिसे सिर्फ मधुमेह आहार कहा जाये। जो आहार मधुमेह के रोगियों के लिए अच्छा होता है वह आहार सबके लिए अच्छा होता है। इसलिए अगर आप मधुमेह के मरीज हैं तो जो आहार आपके लिए बताया गया है वही आहार आपका पूरा परिवार खा सकता है। लेकिन प्रत्येक बार भोजन करते समय आप इस मामले में सावधान रहे कि आप कार्बोहाइड्रेट की कितनी मात्रा ले रहे हैं। मधुमेह आहार आहार के प्रमुख घटकों में कार्बोहाइड्रेट, वसा और प्रोटीन शामिल होता हैं। इनमें से कार्बोहाइड्रेट का आपके रक्त शर्करा के स्तर पर बहुत प्रभाव पड़ता है। इसलिए मधुमेह से पीड़ि‍त व्‍यक्ति को हमेशा संतुलित मात्रा में ही कार्बोहाइड्रेट लेना चाहिए। लेकिन साथ ही साथ प्रोटीन, फैट एवं कैलोरी की मात्रा पर भी नजर रखनी चाहिए। रक्त में शर्करा के स्तर क...

वज़न घटाने वाले आहार

मोटापे की तेजी से बढ़ती समस्या पूरे देश और दुनिया के लिये एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। लेकिन इससे निपटने के लिये भो जन करना बंद करने की जरूरत नहीं, क्योंकि ऐसे कई खाद्य पदार्थ होते हैं, जिनके सेवन से शरीर की कैलोरी खपत अधिक होती है। 1 वज़न घटाने वाले आहार मोटापे की तेजी से बढ़ती समस्या पूरे देश और दुनिया के लिये एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। लेकिन इससे निजात पाने के लिये क्या खाना ही बंद कर दिया जाए? जी नहीं, भोजन बंद करने के कोई जरूरत नहीं, क्योंकि ऐसे कई खाद्य पदार्थ होते हैं, जिनके सेवन से शरीर की कैलोरी खपत अधिक होती है और वजन घटता है। कमाल की बात तो यह है कि ये आहार बेहद लज़ीज होते हैं और इन्‍हे आप रोजाना खा सकते हैं। साथ ही इनके सेवन से शरीर को स्‍फूर्ति और ऊर्जा भी मिलती है। तो चलिये जानेत हैं कौंन से हैं वे आहार जिन्हें खाकर अधिक कैलोरी बर्न होती हैं। 2 साबुत अनाज कई अध्‍ययनों से ये साफ हुआ है कि साबुत अनाज के नियमित सेवन से शरीर को भरपूर ऊर्जा मिलती है और कैलोरी की खपत भी अधिक होती है। इनके सेवन से मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है और बीमारियां से बचाव होता है। प्रोटीन, विटामिन औ...

liver in hindi

लीवर शरीर के महत्वपूर्ण अंगो में से एक है। गुनगुने पानी और शहद से करें लीवर की सफाई। एंटीबैक्‍टीरियल गुणों से भरपूर है शहद और पानी। यह लीवर में रस के उत्‍पादन को बढ़ाता है। लीवर शरीर के महत्वपूर्ण अंगो में से एक है। यह हमारे पाचन तंत्र से खून को फिल्टर करता है। चयापचय, शरीर में रक्त की आपूर्ति (शरीर पोषण का मुख्य और एक मात्र आधार) और रक्तचाप से लेकर अन्य समस्त क्रियाओ के लिए सीधे रूप से जिम्मेदार और आवश्यक होता है। लीवर की सेहत को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि हमारा पूरा स्वास्थ्य इसपर निर्भर करता है। लेकिन आज की पीढ़ी स्वस्थ जीवन शैली पर ध्यान नहीं दे रही है, इस कारण से कई लोगो के लीवर के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है और लीवर अच्छे से कार्य करने में असफल है। हमारे द्वारा लिए जाने वाले कई प्रकार के विषाक्त पदार्थ है जो शरीर में लीवर की खराबी के लिए जिम्मेदार है। लेकिन शहद और पानी से आप अपने लीवर की सफाई कर सकते हैं। liver in hindi शहद और पानी सुबह एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पीना स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा होता है, यह बात तो हम सभी जानते हैं ...

सांस की बीमारी (Respiratory Diseases)

सांस की बीमारी (Respiratory Diseases) कई बार आप लोगों ने देखा होगा कोई बीमारी ना होते हुए भी सांस फूलने लगती है ये कोई जरुरी नहीं है की सांस केवल मोटे व्यक्ति की ही फूले ऐसा किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है फिर चाहे वो पतला इंसान ही क्यों न हो . इसके पीछे का जो कारण है वो आज आपको बताते हैं अक्‍सर ऐसा होता है कि बिना किसी बीमारी के भी काम करते हुए सांस फूलने लगती है या सीढ़ियां चढ़ने से सांस फूल जाती है। कई लोग सोचते हैं कि मोटे लोगों की सांस जल्दी फूलती है, लेकिन ऐसा नहीं है। कई बार पतले लोगों की सांस भी थोड़ा चलने पर ही फूलने लगती है। दिल्ली मुम्बई और Industrial area में सांस फूलने की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। सांस की बीमारी होने के कारण (Due to respiratory illness) सांस फूलना या सांस ठीक से न लेने का अहसास होना एलर्जी, संक्रमण, सूजन, चोट या मेटाबोलिक स्थितियों की वजह से हो सकता है। सांस तब फूलती है जब मस्तिष्क से मिलने वाला संकेत फेफड़ों को सांस की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश देता है। फेफड़ों से संबंधित पूरी प्रणाली को प्रभावित करने वाली स्थितियों की वजह से भी सांसों की समस्...

अगर आप भी अपने बच्चे का दिमाग तेज करना चाहते हैं

अगर आप भी अपने बच्चे का दिमाग तेज करना चाहते हैं, तो उसे खाने में चुकंदर जरूर खिलाएं। इसमें नेचुरल नाइट्रेट्स होते हैं जिससे दिमाग में ब्लड फ्लो बूस्ट होता है। यहां पढ़ें चुकंदर की पूड़ी की रेसिपी - सामग्री - चुकंदर (टुकड़ों में कटा हुआ ) – 1 कप गेहूं का आटा – ज़रुरत के अनुसार अदरक – 1/2 इंच का टुकड़ा लहसुन – 4-5 हरी मिर्च – 1 नमक – स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर – स्वादानुसार तेल – 1/2 टीस्पून तेल- तलने के लिए विधि - - चुकंदर की पूड़ी बनाने के लिए, चुकंदर को 1/2 कप पानी और नमक के साथ प्रेशर कूकर में तेज आंच पर 1 सीटी आने तक पका लें। - जब चुकंदर ठंडा हो जाए तब उसे पानी सहित अदरक, लहसुन और हरी मिर्च के साथ मिक्सी में पीसकर प्यूरी बना लें। -एक बर्तन में चुकंदर की प्यूरी लें, उसमें गेहूं का आटा डालें, उतना ही आटा डालें जितना प्यूरी के साथ गूंथा जाए, आटा गूंथते समय अलग से पानी नहीं डालना चाहिए। - फिर इसमें स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर, 1/2 टीस्पून तेल डालकर, कड़ा आटा गूंथ लें और ढककर 15-20 मिनट के लिए रख दें। - गूंथे आटे को छोटे हिस्सों में बाट लें (नींबू के साइज के बराबर)। फि...

परम पूज्य स्वामीजी बाबा के श्रीमुख से

"साधक को पक्का विश्वास हो कि राम-नाम मेरे हृदय मे है , और इस नाम का वाच्य नामी भी वही विद्यमान है।अब मेरा हृदय परमेश्वर का आसन-स्थान है। यहां तेजोमय परम-पुरुष सुशोभित है। मेरा तन भगवान का मंदिर बन गया है।वह आनंदकंद,सर्वशक्तिमय श्रीहरि मुझमें अवतरित हो गया है और वह परमात्मदेव रात-दिन निरन्तर मेरी पालना करता है। साधक श्रद्धापूर्वक मनन करे कि अब मेरे तन में भगवान की कृपा मेरी साधना का काम आप ही आप कर रही है। मेरे सब साधन अब राम कृपा से स्वयंसिद्ध होते चले जा रहे है। जब मैं श्रीराम-चरण-शरण में सर्व भाव से समर्पित हो गया हूँ तो मुझे साधना और सिद्धि दोनों की चिंता कुछ भी नही करनी चाहिये। अब मेरी आत्मोन्नति परमात्मा श्रीराम की इच्छा से अवश्यमेव होती चली जायेगी और रोक-टोक रहित होती ही चली जायेगी।,,

श्री भक्ति प्रकाश जी में "लगन " नामक " प्रकरण से पृष्ठ - ५८

लगन लगाओ नाम में ,नामी का कर ध्यान | नामी मिलता नाम में , यही लगन का ज्ञान ||२९|| लगन लगे हरि भजन की , राम मिलन की मांग | गाढ़ लगन के भक्त जन ,जाते भाव जल लांघ ||३०|| हे राम मुझे दीजिये ,अपनी लगन अपार | अपना निश्चय अटल दे ,अपना अतुल्य प्यार ||३१|| श्री भक्ति प्रकाश जी में "लगन " नामक " प्रकरण से (पृष्ठ - ५८ )

भजन एवं ध्वनि संग्रह परम पूजनीय श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज

कभी तो ऐसा अवसर आवे। मेरे सत्य स्नेही साजन, ऐसा अवसर आवे ॥ परम पुरुष के पुण्य प्रेम में, मन मग्न हो निश दिन । भक्ति -भावना भीतर गहरा, सुन्दर रंग बसावे ॥१॥ राम गीत सुन मत्त मैं झुलूं सुधा स्वाद रस पाऊँ। अविरल प्रेम जल बहे नयन से, रोम रोम हरषावे ॥२॥ राम राम की धीमी धीमी धुन, घट में जगे सुरीली । मृ्दु मधुर सुताल चाल चल, हृदय में विलसावे ॥३॥ राम -कृपा का शक्ति शान्ति से, सुखद अवतरण भी होवे । चारु चक्र सहस्त्र कमल में, विमल ज्योति जग जावे ॥४॥

Instagram : likes and follower all you need

hello guys today we gonna see about our most favorite and cool  “Instagram”  which is an online mobile photo-sharing, video-sharing, and social networking service.All we see that many of us have only a couple of hundred follower so is case with the Likes , Today in Part I we gonna see to get followers and likes manually and get started with tricks . Instagram likes : In order to get more likes we have one trick. In this trick you need to add some hash tags in your photos and by them you can easily get a huge amount of like. so for the most popular tags you go through the  popular Tags  so go through this website and just copy paste the famous tags in your photo caption and you can many likes automatically. Also for tags android users can go through the Tags for like apk and install it and get likes :v . Instagram Followers : when the thing is about followers we tend to do anything and go through any survey and all use less stuff online please don’t do...

The Top 500 vulnerable hackable Passwords of All Time

From the moment people started using passwords, it didn’t take long to realize how many people picked the very same passwords over and over. Even the way people misspell words is consistent. In fact, people are so predictable that most hackers make use of lists of common passwords just like these. To give you some insight into how predictable humans are, the following is a list of the 500 most common passwords. If you see your password on this list, please change it immediately. Keep in mind that every password listed here has been used by at least hundreds if not thousands of other people. There are some interesting passwords on this list that show how people try to be clever, but even human cleverness is predictable. For example, look at these passwords that I found interesting: ncc1701 The ship number for the Starship Enterprise thx1138 The name of George Lucas’s first movie, a 1971 remake of an earlier student project qazwsx Follows a simple pattern when typed o...