सुशांत सिंह राजपूत के माता पिता ने इशारों में समझाने की कोशिश की क्योंकि वो साफ साफ नहीं बता सकते है
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब दो महीने बाद परिवार ने 9 पेज का एक लेटर जारी किया है। इस लेटर में उन्होंने खुद पर गुजरने वाली हर परेशानियों का जिक्र किया है। Open in App सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। पुलिस से की गई शिकायत में उन्होंने बताया था कि रिया ने उनके बेटे को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कुछ लोग सुशांत से उसके परिवार के संबंध पर कई तरह के सवाल भी खड़े कर रहे हैं। इस मामले पर अब एक्टर के परिवार की ओर से बयान जारी किया गया है। 9 पेज के इस बयान में परिवार ने कई तरह के सवाल किए हैं। परिवार का आरोप है कि सुशांत के परिवार, जिसमें चार बहनें और एक बूढ़ा बाप है, को सबक सिखाने की धमकी दी जा रही है। एक-एक करके सबके चरित्र पर कीचड़ उछाला जा रहा है। इतना ही नहीं परिवार के सदस्यों ने मुंबई पुलिस और रिया चक्रवर्ती पर भी आरोप लगाए हैं। फिराक़ जलालपुरी के शेर से की गई चिट्ठी की शुरुआत परिवार द्वारा जारी किए गए चिट्ठी की...